home page

पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर बनीं शिवसेना यूबीटी की ग्रुप लीडर

 | 

मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। मुंबई शहर की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर को बुधवार को मुंबई नगर निगम में शिवसेना यूबीटी पार्टी का ग्रुप लीडर बनाया गया है।

नगर निगम चुनाव में शिवसेना यूबीटी के नवनिर्वाचित ६५ पार्षदों की बुधवार को मुंबई में बैठक आयोजित की गई। इसी बैठक में पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर को ग्रुप लीडर के रुप में चुना गया है। हालांकि इस बैठक में शिवसेना यूबीटी की एक पार्षद अनुपस्थित थीं। आज ही शिवसेना यूबीटी के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने कोंकण विभागीय आयुक्त के समक्ष अपना ग्रुप रजिस्टर करवाया है।

इसके बाद किशोरी पेडनेकर ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई के महापौर पद को लेकर उद्धव ठाकरे जो भी फैसला लेंगे, हमें वह मंजूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महापौर पद के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं। हम लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं लेकिन हम उन मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हैं। किशोरी पेडनेकर ने यह भी कहा कि सभागृह में ताकत दिखाने के बजाय, हम मुंबई की भलाई के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव