एमएलआईटी जापान व टीएमसी का सिटी इनोवेशन एमओयू के लिए करार
मुंबई ,11 दिसंबर (हि. स.) ।जापान के मिनिस्ट्री ऑफ़ लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट (MLIT) और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) के बीच इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सिटी इनोवेशन के फील्ड में कोऑपरेशन के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया गया। यह एग्रीमेंट डिजिटल गवर्नेंस को नई तेज़ी देगा, जिससे सिटिज़न सर्विसेज़ ज़्यादा इफेक्टिव होंगी और ठाणे में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा।
जापान के मिनिस्ट्री ऑफ़ लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के बीच जापान में हुए एक सेरेमनी में एक कोऑपरेशन एग्रीमेंट साइन किया गया। इस सेरेमनी में डिप्टी मिनिस्टर ऑफ़ इन्फॉर्मेशन प्रोजेक्ट (MLIT) कावामुरा केनिच और ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव शामिल हुए।
यह इवेंट ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव, IAS की गाइडेंस में हुआ। अधिकारियों ने कहा कि TMC के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव के लिए उनकी स्ट्रेटेजिक दिशा से यह एग्रीमेंट और मजबूत हुआ है और उनके पार्टिसिपेशन ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इंटरनेशनल बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने के कमिटमेंट को मजबूती से दिखाया है।
इस कोऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत, इन्फॉर्मेशन प्रोजेक्ट (MLIT) और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) मिलकर ठाणे शहर की जरूरतों के हिसाब से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ICT सिस्टम डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, नॉलेज शेयरिंग और कटिंग-एज डिजिटल सॉल्यूशंस के पायलट इम्प्लीमेंटेशन जैसी एक्टिविटीज को लागू करेंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि यह पार्टनरशिप इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के तेजी से डिफ्यूजन के जरिए ठाणे में एक एफिशिएंट, फ्लेक्सिबल और सिटिज़न-सेंट्रिक अर्बन गवर्नेंस सिस्टम डेवलप करने में मदद करेगी।
ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि ठाणे के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करने के लिए लागू की गई स्ट्रेटेजिक दिशा और विजन को भी इस एग्रीमेंट में हाईलाइट किया गया है और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इंटरनेशनल बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने के लिए कमिटेड है। इस साइन किए गए एग्रीमेंट ने इंडिया-जापान कोऑपरेशन में एक नए युग की शुरुआत की है और आने वाले सालों में इफेक्टिव डिजिटल प्रोजेक्ट्स और शेयर्ड टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के रास्ते को और मजबूत करेगा। इस एग्रीमेंट के अनुसार, दोनों ऑर्गनाइज़ेशन ICT-बेस्ड सॉल्यूशन, स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट, टेक्निकल नॉलेज एक्सचेंज और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को लागू करने में सहयोग करेंगे। यह पहल ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव के गाइडेंस में की गई थी। इस पहल को लागू करने में, स्मार्ट सिटी ठाणे के CEO संदीप मालवी, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर सचिन सांगले और एक कंसल्टेंसी फर्म मेसर्स पैलेडियम ने (Moc) कोऑपरेशन एग्रीमेंट का ड्राफ्ट बनाने और कोऑर्डिनेट करने में अहम योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

