ठाणे में राम मराठे महोत्सव पहला पुष्प प बापट के गायन में खिला
मुंबई ,6 दिसंबर ( हि. स.)। संगीत भूषण पं. राम मराठे स्मृति महोत्सव का पहला फूल शुक्रवार रात राम गणेश गडकरी रंगायतन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध गायक पं. सुरेश बापट के प्रभावशाली गायन से खिला। उन्होंने शुरुआत में पं. सी. आर. व्यास द्वारा रचित राग धनकोनी कल्याण से ख्याल ‘सरस सुर गौ’ और ‘द्रुत धन रे धन सुदिन आज’ प्रस्तुत किया और अपने गायन का अनूठा दर्शन कराकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
30वां संगीत भूषण पं. ठाणे महानगरपालिका द्वारा आयोजित राम मराठे महोत्सव शुक्रवार (5 दिसंबर) से शुरू हुआ। इस महोत्सव के पहले पुष्प को प्रशंसकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ गायिका आशा खाडिलकर, पं. मुकुंद मराठे, पं. विवेक सोनार, कथक नृत्यांगना निधि प्रभु, रवि नवले, पं. राम मराठे के परिवार के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में ठाणेकर दर्दी प्रशंसक मौजूद थे। इस अवसर पर पं. सुरेश बापट को महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी और उपायुक्त उमेश बिरारी ने सम्मानित किया।
पं. सुरेश बापट की गायन प्रतिभा ग्वालियर, आगरा और जयपुर घरानों की शैलियों पर आधारित है। उन्होंने दस साल की उम्र में संगीत की शिक्षा शुरू की थी। उन्हें लीलाताई शेलार, स्वर्गीय भास्करराव फाटक, अच्युत अभ्यंकर जैसे गुरुओं का आशीर्वाद मिला था। पं. सुरेश बापट ने कहा कि आशाताई खाडिलकर के सामने प्रस्तुति देना उनके लिए विशेष आनंद की बात थी, जिनके गीत वे अब तक सुनते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि राम मराठे फेस्टिवल में तीसरी बार प्रोग्राम पेश करने का मौका मिलना उनके लिए खुशकिस्मती की बात है। उन्होंने डॉ. अशोक रानाडे से सीखा हुआ दोहे वाला राग ‘मारू’ गाया, जिसमें मारवा और बिहाग दो रागों का मेल है। इसके बाद, उन्होंने पारंपरिक मध्यालय से मिक्स राग मालव में ‘राधे राधे अमृतफूल’, पंडित सी. आर. व्यास का बनाया ‘द्रुत तू है रंगीला मेरा’ गाया। प्रोग्राम का अंत पंडित सुरेश बापट के पारंपरिक ठुमरी भैरवी ‘बाजू बंद खुल खुल जा’ गाने से हुआ, जिस पर दर्शकों ने अपने आप तालियां बजाईं। पंडित सुरेश बापट के साथ तबले पर सुहास चितले, संवादिनी पर नीला सोहोनी और तानपुरा पर अमेय करुलकर, श्रेयस व्यास, चैतन्य देशपांडे और आयुष देशपांडे ने साथ दिया।
पहला फैन सम्मान
पंडित राम मराठे फेस्टिवल पिछले 30 सालों से ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ज़रिए चल रहा है और इस फेस्टिवल का पहला टिकट खरीदने वाले फैंस को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सम्मानित करता है। इस साल, पहला टिकट अच्युत पंडित ने खरीदा था। इस मौके पर उन्हें जाने-माने लोगों ने सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

