बोइसर के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी, चार जख्मी
मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पालघर जिले के बोइसर में स्थित अवधनगर इलाके में बीती रात एक घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। इस घटना में चार लोग झुलस गए। चारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। पुलिस के अनुसार रात को धमाका हुआ। धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई ।
पुलिस के अनुसार बोइसर के अवधनगर इलाके में स्थित एक घर में बुधधार को देर रात अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया । इस घटना में घर में भोजन पका रहे चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दिया है, इस समय मौके पर कुलिंग का काम जारी है। बोइसर पुलिस स्टेशन की टीम मामले की छानबीन कर विस्फोट होने के कारणों का पता लगा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव