home page

एनवायरनमेंट फ्रेंडली फ्यूल के उपयोग हेतू टीएमसी की वर्कशॉप

 | 
एनवायरनमेंट फ्रेंडली फ्यूल के उपयोग हेतू टीएमसी की वर्कशॉप


मुंबई ,10 दिसंबर (हि. स.) ।माननीय हाई कोर्ट के निर्देशों और महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेश के अनुसार, बेकरी और तंदूर प्रोडक्ट बनाने वाले होटल मालिकों के लिए फ्यूल के लिए कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल करने के बजाय एनवायरनमेंट फ्रेंडली एलपीजी पीएनजी या बिजली का इस्तेमाल करना ज़रूरी है और इस बारे में गाइडेंस देने के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

यह वर्कशॉप माननीय एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में हुई। इस वर्कशॉप में बेकरी और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एफसीसीआई, प्रतिनिधि, महानगर गैस डिस्ट्रीब्यूशन के प्रतिनिधि मुकेश पनोत्रा ( ए वीपी मार्केटिंग), एलजीपी प्रतिनिधि सचिन जाधव (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी केल्विन एनर्जी सॉल्यूशन के हेड) और मुकुल आहूजा (रीजनल ऑफिसर एच पी सी एल) मौजूद थे। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से चीफ फायर ऑफिसर, लाइसेंसिंग डिपार्टमेंट, एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट के ऑफिसर मौजूद थे।

इस वर्कशॉप में एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि शुरुआती सर्वे में शक्ति एरिया में कुल 47 बेकरी हैं, जिनमें से 30 बेकरी इलेक्ट्रिक फ्यूल से चल रही हैं। इस वर्कशॉप में बेकरी एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन ने अपनी राय दी कि गैस कनेक्शन के लिए उनके एप्लीकेशन काफी समय से पेंडिंग हैं, और यह भी बताया कि नए फ्यूल पर शिफ्ट होने के दौरान बेकरी हटाने में काफी समय और पैसा लगता है। इस पर महानगर गैस डिस्ट्रीब्यूशन ने पेंडिंग बेकरी और होटलों की GPS जानकारी वाली एक टेबल देने की रिक्वेस्ट की। कहा गया कि अगले 15 दिनों में जल्द ही एक सर्वे किया जाएगा और फिजिबिलिटी चेक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पॉल्यूशन कंट्रोल के कारणों से बेकरी और होटल मालिकों को खर्च में कुछ छूट दी जाएगी। जहां PNG मुमकिन नहीं है, वहां LPG फ्यूल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, और क्या इस्तेमाल होने वाली गैस की मात्रा पर कोई छूट दी जा सकती है, । क्षितिजा पेडनेकर, युतिका दलाल और विलास गीते वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट और असर सोशल इम्पैक्ट एडवाइजर ने वर्कशॉप आयोजित की गई।

.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा