home page

अल्पसंख्यक कल्याण जिला कमेटी के उपजिलाधिकारी होंगे अध्यक्ष

 | 

मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, शिक्षा व आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण जिला कमेटी में बदलाव किया है। जिला स्तर की अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। अब निवासी उपजिलाधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।

‘प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम’ को असरदार तरीके से लागू करने के लिए यह फैसला किया गया है। जिलास्तर की अल्पसंख्यक कल्याण जिला कमेटी के पुनर्गठन से संबंधित शासनादेश अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जारी कर दिया है। पहले कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी या उपायुक्त होते थे। राजस्व परिषद के निर्देशों और छत्रपति संभाजीनगर विभागीय आयुक्त की अध्ययन समिति की सिफारिशों के अनुसार काम में तेजी लाने और तालमेल बिठाने के लिए ये बदलाव किए गए हैं।

पुनर्गठित कमेटी में सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, एनजीओ के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी सदस्य होंगे। जिला नियोजन अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सदस्य सचिव के तौर पर काम करेंगे। माना जा रहा है कि यह कमेटी अल्पसंख्यकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करेगी और योजनाओं का फ़ायदा उन तक अच्छे से पहुंचेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार