दावोस मुख्यमंत्री फडणवीस का पिकनिक दौरा- संजय ऱाऊत
मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (यबीटी) के सांसद संदय राऊत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावोस दौरे को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दावोस की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम कॉन्फ्रेंस सिर्फ दिखावा बन रही है। यह मुख्यमंत्री के लिए फाइव-स्टार पिकनिक है। दावोस में लोकल कंपनियों से एग्रीमेंट हो रहे हैं, जिससे दुनिया में जग हसाई हो रही है।
राऊत ने बुधवार को कहा कि दावोस जाकर लोकल कंपनियों और मुंबई में हेडक्वार्टर वाली कंपनियों से समझौते पर हस्ताक्षर करना, बहुत ही हास्यास्पद है। जेएसडब्ल्यू, लोढ़ा, पंचशील जैसी कंपनियों के ऑफिस मुंबई के बीकेसी इलाके में हैं। मुख्यमंत्री को ऐसी कंपनियों से एग्रीमेंट साइन करने के लिए विदेश जाने की क्या जरूरत थी? ये एग्रीमेंट मुंबई में बैठकर भी किए जा सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों के टैक्स के पैसे से विदेश यात्रा करके सिर्फ दिखावा कर रही है। इससे दुनिया के सामने महाराष्ट्र की इमेज हंसी का पात्र बन रही है।
राऊत ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री दावोस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे से मिल रहे हैं और निवेश के नाम पर सिर्फ फोटो सेशन चल रहे हैं। उन्होंने सरकार के घोषित निवेश के आंकड़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कहती है कि पिछले पांच वर्षों में 75 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश हुआ है, लेकिन असल में यह निवेश कहां है। सिर्फ आंकड़े बढ़ाने के बजाय सरकार को दावोस और दूसरी यात्राओं पर हुए खर्च का हिसाब जनता के सामने पेश करना चाहिए। बताना चाहिए कि असल में कितना निवेश हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

