home page

पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड पर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज

 | 

मुंबई, 06 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता और पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड पर महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप के तहत संभाजी नगर जिले के वालुंज एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बारे में जीतेंद्र आव्हाड ने चार सितंबर को बयान दिया था कि यह योजना सिर्फ चुनाव लाभ को देखकर घोषित की गई है। साथ ही जीतेंद्र आव्हाड ने कहा था कि आत्महत्या कर चुके किसानों के आश्रितों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद संभाजी नगर के एक युवक ने जीतेंद्र आव्हाड पर इस योजना के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इसी आधार पर वालुंज एमआईडीसी पुलिस ने जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है और अभी तक जीतेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव