बीएमसी बजट को मार्च तक टालने की मांग
मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। बीएमसी में सत्ता स्थापित होने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि मनपा प्रशासन ने बजट पेश करने की निर्धारित समय-सीमा बढ़ाने की मांग राज्य सरकार से की है। इस संबंध में करते बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है।
मनपा आयुक्त गगरानी ने बताया कि बीएमसी ने बजट घोषणा के लिए 4 मार्च 2026 तक का समय बढ़ाने का अनुरोध किया है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बजट तय समय पर प्रस्तुत करना संभव नहीं है, इसलिए राज्य सरकार से विशेष अनुमति मांगी गई है। महापौर के चयन के बाद ही बीएमसी की विभिन्न वैधानिक समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाती है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण स्थायी समिति है, जो महानगरपालिका के समस्त वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी संभालती है. मनपा अधिकारियों के अनुसार, “बजट महापौर और स्थायी समिति अध्यक्ष को सौंपा जाता है। जब तक इन समितियों का गठन और अध्यक्षों का चयन नहीं हो जाता, तब तक बजट प्रस्तुत करना व्यावहारिक नहीं है। ऐसे में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने तक बजट की समय-सीमा बढ़ाना आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

