बालासाहेब का जनशताब्दी वर्ष, एक मंच पर दिखेंगे उद्धव व राज
मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का 23 जनवरी को जनशताब्दी वर्ष है। इसके लिए शिवसेना (ठाकरे गुट) की ओर से माटुंगा के षण्मुखानंद हाल में 23 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक मंच पर नजर आएंगे।
महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता के मुद्दे को लेकर मनपा चुनाव में ठाकरे बंधु करीब 20 साल बाद एक साथ आए हैं। दोनों भाई कई पारिवारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में साथ नजर आ रहे हैं। अब बालासाहेब ठाकरे की जयती पर दोनों साथ दिखेंगे। पांच वर्ष पहले बाल ठाकरे की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य में गेटवे ऑफ इंडिया के पास प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था। इस कार्यक्रम में राज ठाकरे भी सम्मलित हुए थे। सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बाल ठाकरे के निधन के आठ साल बाद यह प्रतिमा गेटवे ऑफ इंडिया के बिल्कुल पास डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर स्थापित की गई थी। प्रतिमा के ठीक बगल में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का स्टैच्यू है।
बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी, 1926 को हुआ था। उन्होंने साल 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। उनका अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क मैदान में किया गया था। जहां उन्होंने शिवसेना की पहली आमसभा को संबोधित किया था। शिवाजी पार्क मैदान के सामने स्थित मुंबई के महापौर निवास परिसर में बाल ठाकरे का एक भव्य स्मारक बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

