ठाणे में आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों हेतू ऑनलाइन प्रवेश
मुंबई, 21जनवरी (हि. स.) । राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत, प्राइवेट अनएडेड और सेल्फ-फाइनेंस्ड स्कूलों में 25 परसेंट रिज़र्व सीटों पर आर्थिक रूप से कमज़ोर और वंचित ग्रुप के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए एकेडमिक ईयर 2026-27 के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस लागू किया जा रहा है।
इस एडमिशन प्रोसेस के पहले फेज़ में, अनएडेड और सेल्फ-फाइनेंस्ड स्कूलों के लिए स्कूल रजिस्ट्रेशन और स्कूल वेरिफिकेशन के लिए संबंधित वेबसाइट पर लिंक शुक्रवार, 09 जनवरी, 2026 से 19 जनवरी, 2026 तक एक्टिवेट किया गया था। लेकिन, आरटीए 25 % प्रवेश के लिए स्कूल रजिस्ट्रेशन और स्कूल वेरिफिकेशन का काम दिए गए समय में 100 % पूरा नहीं हुआ, इसलिए माननीय। डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन (प्राइमरी), डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन, पुणे के 19 जनवरी 2026 के पत्र से इस प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है।
इसके मुताबिक, स्कूल रजिस्ट्रेशन और स्कूल वेरिफिकेशन की डेडलाइन 20 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 27 जनवरी 2026 कर दी गई है, और निर्देश दिए गए हैं कि सभी संबंधित अनएडेड और सेल्फ-फाइनेंस्ड स्कूल इस दौरान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्कूल वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
स्कूलों को वेरिफ़ाई करते समय खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, और यह पक्का करने के निर्देश दिए गए हैं कि बंद हो चुके स्कूल, माइनॉरिटी स्टेटस वाले स्कूल, अनऑथराइज़्ड स्कूल और दूसरी जगह बसाए गए स्कूल आरटीई एक्ट के मुताबिक एकेडमिक ईयर 2026-27 में 25 परसेंट एडमिशन प्रोसेस में शामिल नहीं होंगे।
सरकार समाज के कमजोर और पिछड़े तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा और समान मौके देने के लिए आरटीए 25 परसेंट एडमिशन प्रोसेस लागू कर रही है, और संबंधित स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन इस प्रोसेस को गंभीरता से लें और दी गई डेडलाइन के अंदर ज़रूरी कार्रवाई पूरी करें, ऐसा एजुकेशन ऑफिसर (प्राइमरी), जिला परिषद ठाणे बालासाहेब रक्षे ने निर्देश दिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

