श्योपुरः तीन दिन के भ्रमण में दो दर्जन कर्मचारियों को नोटिस व निलंबन
श्योपुर , 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर में जिलाधीश का विगत दिनों से सतत निरीक्षण करना अब उन लापरवाही अमले के बीच खौफ का कारण बनता जा रहा है, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं। जिले में बेहाल पड़ी मूलभूत सुविधाओं में सुधार को लेकर जिलाधीश द्वारा विगत दिनों से लगातार भ्रमण किये जा रहे हैं। सोमवार को जिलाधीश अर्पित वर्मा द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का आंकलन किया गया तथा लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर आश्रम अधीक्षिका, पटवारी एवं दो पंचायत सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम ककरधा में निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने बंद पडे आटा प्लांट को शुरू कराने के निर्देश एनआरएलएम के अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना अधिकारी मनरेगा विक्रम जाट को मौके पर बुलाकर पंचायत के माध्यम से किचिन शैड की पुताई कराने, अनुपयोगी भवनों को डिसमेंटल करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने तथा स्कूलों में शौचालयों के निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधीश तीन भ्रमण के दौरान अब तक दो दर्जन लापरवाही कर्मचारियों के विरूद्ध वेतन काटने, नोटिस व निलंबन की कार्यवाही कर चुके हैं, वहीं 6 स्वसहायता समूहों पर अब तक अनुबंध समाप्ति व हटाने की कार्यवाही की जा चुकी है।
स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
जिलाधीश अर्पित वर्मा द्वारा ग्राम बरगवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान डॉ अंजली जागिड मौजूद रहीं। ग्राम पनवाडा में उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना, बीएमओ कराहल डॉ सौरभ कुशवाह को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधीश द्वारा की गई कार्यवाही
- शासकीय अनुसूचित जनजातीय आश्रम भीमलत (ककरधा) के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिलने तथा अधीक्षिका रश्मि उमरैया के अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नियमित रूप से निरीक्षण नही किये जाने पर संबंधित सीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम में साफ-सफाई नही पाये जाने तथा पंचायत कार्याे में उदासीनता बरतने पर संबंधित जीआरएस किशन शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
- ग्राम पिपरानी में प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के निरीक्षण के दौरान मैन्यू अनुसार भोजन नहीं बनाने पर संबंधित गायत्री स्वसहायता समूूह को हटाने के निर्देश सीईओ जनपद कराहल को दिये गये। पटवारी के ग्राम में नही आने की शिकायत पर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को संबंधित पटवारी शुभ्रा को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायत भवन परिसर में गंदगी मिलने तथा पंचायत कार्याे में रूचि नही लिये जाने के चलते पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश प्रदान किये गये। पंचायत कार्याे के भ्रमण के दौरान यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी मिलने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बंद पाये जाने तथा ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर पंचायत सचिव कांती भदौरिया को निलंबित करने तथा जीआरएस को वित्तीय प्रभार दिये जाने के निर्देश दिये।
- ग्राम सरारी में प्रायमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता जांची गई, भोजन मैन्यू अनुसार नही होने तथा गुणवत्ताहीन पाये जाने पर जय अम्बे स्वसहायता समूह को हटाने के लिए निर्देशित किया गया।
- तहसील कार्यालय कराहल का निरीक्षण किया गया तथा नामांतरण, सीमांकन कार्याे की समीक्षा की गई, इस दौरान तहसीलदार रोशनी शेख मौजूद रहीं। फोती नामांतरण में रिपोर्ट को लंबित रखने पर सेसईपुरा के पटवारी भगवती प्रसाद शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। बुखारी के पटवारी राघवेन्द्र शर्मा एवं बर्धाखुर्द के पटवारी सिराज अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। गोरस तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान हीरापुर निवासी कन्या आदिवासी का फोती नामांतरण करने के निर्देश नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन को दिये गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

