श्योपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलटी
श्योपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी की गाड़ी का राजस्थान के अलवर में एक्सीडेंट हो गया। दरअसल, अलवर और भिवाड़ी के बीच तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई।
हादसे में मांगीलाल फौजी के साथ उनके बेटे राजा वैरवा, ब्रजेश घेरवार और ब्रजेश बंसल घायल हुए हैं। घटना रविवार देर रात की है। सभी घायल दिल्ली में राहुल गांधी की रैली से लौट रहे थे। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। दुर्घटनास्थल पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों की मदद की। इसी दौरान रैली से लौट रहे टोंक जिले के कांग्रेस नेता सतवीर गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी घायलों को अलवर के अस्पताल भिजवाया।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर
अलवर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, सभी घायलों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी जयपुर पहुंच गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

