home page

नरेला विधानसभा में योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं विकास कार्य : मंत्री सारंग

 | 
नरेला विधानसभा में योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं विकास कार्य : मंत्री सारंग


- मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 44 में विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल, 14 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि वर्ष 2008 से पहले नरेला विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या थी और नागरिकों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज नरेला विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक नर्मदा जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। क्षेत्र की कॉलोनियों में समुचित ड्रेनेज व्यवस्था विकसित की गई है तथा नालों का व्यवस्थित चैनलाइजेशन कर जलभराव की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया गया है।

मंत्री सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 स्थित पद्मनाभ नगर में टंकी निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की नई सौगातें दीं। मंत्री सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो समय के साथ और नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर आगे बढ़ती रहती है। इसी सोच के साथ नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड, कॉलोनी और मोहल्ले में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

मंत्री सारंग ने घोषणा की कि पद्मनाभ नगर में पानी की टंकी निर्माण के साथ क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही सुव्यवस्थित पार्क एवं ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सुभाष नगर खेल मैदान को एक व्यवस्थित और विकसित खेल मैदान के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल गतिविधियों के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।

मंत्री सारंग ने कहा कि काली मंदिर के समीप कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जो सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत