home page

झाबुआ: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह

 | 
झाबुआ: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह


झाबुआ: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह


झाबुआ: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह


झाबुआ: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह


झाबुआ, 6 दिसंबर (हि.स.)। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय पर मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह के विशेष आतिथ्य में शनिवार को एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉकड्रिल का भव्य आयोजन किया गया, वहीं स्कूली बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री भूरिया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वज को सलामी देने के साथ हुई, जिसके पश्चात होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा, आपातकालीन मोचन बल के जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को परेड सलामी दी गई। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर निलेश डामोर ने किया, जबकि टू-आई-सी की जिम्मेदारी ए.एस.आई अपूर्वी पाल द्वारा निभाई गई। परेड में कुल चार प्लाटून शामिल थीं, जिनमें होमगार्ड जवानों की आर्म्स प्लाटून, होमगार्ड जवानों की अनआर्म्स प्लाटून, सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की महिला प्लाटून तथा पुरुष प्लाटून।

स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस के जवान किसी भी आपदा, संकट अथवा युद्ध जैसी स्थिति में सदैव समर्पण, अनुशासन और तत्परता के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या सामरिक चुनौती हमारे जवान सेवा, साहस और अनुशासन का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश की सुरक्षा में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने सभी को राष्ट्र और प्रदेश के विकास में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

मंत्री भूरिया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा चारों प्लाटूनों ने भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। परेड में आपदा रेस्क्यू वाहन तथा एसडीईआरएफ के जवान भी अपने आधुनिक आपदा बचाव उपकरणों के साथ सम्मिलित हुए।

मंत्री भूरिया, पुलिस अधीक्षक एवं कार्यक्रम के दौरान मौजूद अथितियों के द्वारा कार्यक्रम में लगाई गई विभिन्न आपदा बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जिसमें रोप स्लाइडिंग सामग्री, पेनीकल लाइट, सर्च लाइट, पीवीसी सूट, मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्डर सामग्री सहित अन्य आधुनिक उपकरण शामिल थे । पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झाबुआ की छात्राओं का बैंड दल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया, मॉकड्रिल में जहां यह दर्शाया गया कि भवन में आग लगने की स्थिति में प्रशिक्षित सिविल डिफेंस वालेंटियर्स किस प्रकार प्रथम प्रतिवादी के रूप में घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, वहीं ऐसी आकस्मिक परिस्थितियों में एसडीईआरएफ एवं अन्य एजेंसियों की संयुक्त कार्यप्रणाली का भी प्रभावी प्रदर्शन किया गया।

इसके उपरांत होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई ने महामहिम राष्ट्रपति, गृह मंत्री एवं महानिदेशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन के संदेशों का वाचन किया। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कन्या महाविद्यालय झाबुआ की छात्राओं तथा काकनवानी के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झाबुआ की छात्राओं का बैंड दल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहा।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्षभर कर्तव्यनिष्ठ सेवा प्रदान करने वाले कर्मियों एसडीईआरएफ सैनिक, हवलदार, सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन सफाई कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा