home page

राजगढ़ः कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह  

 | 
राजगढ़ः कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह  


राजगढ़, 5 फरवरी (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम लोटिया में बुधवार सुबह रिश्तेदार के खेत स्थित कुएं में 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसके सिर पर चोट के निशान बताए गए है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की वहीं मामले में परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम लोटिया में कुएं में 40 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र जगन्नाथ मालवीय का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि युवक सुबह खेत पर जाने का बोलकर निकला था,जिसकी हत्या की गई है। युवक के सिर में चोट के निशान भी बताए गए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक