home page

जबलपुर के शासकीय मॉडल आईटीआई में युवा संगम कार्यक्रम आज

 | 
जबलपुर के शासकीय मॉडल आईटीआई में युवा संगम कार्यक्रम आज


जबलपुर, 19 जून (हि.स.)। युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप, रोजगार एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय मॉडल आईटीआई में आज (गुरुवार को) युवा संगम कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार उपसंचालक एमएस मरकाम ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय मॉडल आई.टी.आई जबलपुर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक तथा आईटीआई एवं पोलिटेक्निक डिप्लोमा धारी 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे। मेले में स्वरोजगार से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी युवाओं को प्रदान की जाएगी। रोजगार मेले में आवेदकों को सुबह 11 बजे अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर