राजगढ़ः सुलभ काॅम्पलेक्स में युवक की संदिग्ध मौत

 | 
राजगढ़ः सुलभ काॅम्पलेक्स में युवक की संदिग्ध मौत


राजगढ़, 5 सितम्बर (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र में बसस्टेण्ड स्थित सुलभ काॅम्पलेक्स में गुरुवार दोपहर 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बसस्टेण्ड स्थित सुलभ काॅम्पलेक्स में मेहगांव जिला भिंड निवासी राहुल(35) पुत्र प्रमोद त्यागी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है कि युवक सुलभ काॅम्पलेक्स पहुंचा और शौच के बाद वह हाॅल में गिरा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक के बैग में मिली डायरी के अनुसार वह नासिक की स्वरुप एग्रो कैमिकल कंपनी में काम करता था,जिसकी प्रधान शाखा ब्यावरा में बताई गई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका। चिकित्सकों का कहना है कि संभवतः युवक की मौत हृदयाघात से हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक