home page

शहर विकास से जुड़े प्रोजेक्टों में तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएं: सांसद कुशवाह

 | 
शहर विकास से जुड़े प्रोजेक्टों में तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएं: सांसद कुशवाह


- सांसद ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए शहर के प्रवेश मार्गों के लिये एवं कृषि के लिये विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

ग्वालियर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का कार्य तेजी से और गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सचिन तेंदुलकर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाए। इसके साथ ही विभागीय समन्वय के साथ विकास परियोजनाओं को तेजी के साथ अमलीजामा पहनाया जाए। यह निर्देश क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त नगर निगम प्रतीक राव सहित रेलवे जीर्णोद्धार कार्य से जुड़े रेलवे के अधिकारी, सेतु विकास निगम के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विकास कार्यों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने समीक्षा के दौरान चंबल पेयजल परियोजना, रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य, सड़कों के नवनिर्माण, एलीवेटेड रोड सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य 9 करोड़ रुपए की राशि से स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाए। इस महत्वपूर्ण सड़क का कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो, ताकि नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। चंबल प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चंबल पेयजल परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने, फिल्टर प्लांट निर्माण एवं अन्य कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

कुशवाह ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग निर्माण का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण किया जाए ताकि नागरिकों को पार्किंग की बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही जीर्णोद्धार के अन्य कार्य भी तेजी के साथ पूर्ण किए जाएं ताकि परियोजना समय-सीमा में पूर्ण हो और नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्यों को पूर्ण करने की समय-सारिणी तैयार कर उस पर सख्ती के साथ अमल भी सुनिश्चित किया जाए।

एलीवेटेड रोड की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देशित किया कि एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इस कार्य में अगर कोई कठिनाई है तो जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उसे तत्परता से पूर्ण करें। इसके साथ ही द्वितीय चरण के कार्यों की तैयारी भी तेजी के साथ करें ताकि परियोजना के काम रुकें नहीं। इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए।

सड़कों के निर्माण के संबंध में सांसद कुशवाह ने निर्देशित किया है कि नगर निगम एवं अन्य विभागों के माध्यम से जो सड़कें निर्मित की जा रही हैं उनमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। शहरी क्षेत्र में जिन स्थानों पर बरसात का पानी एकत्र होता है उन स्थानों पर डामरीकरण के स्थान पर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए ताकि बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति न हो। कुशवाह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि शहर के सभी प्रवेश द्वार के मार्गों को और बेहतर बनाने के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही इस पर अमल कर प्रवेश मार्गों को बेहतर बनाया जा सके। इन मार्गों पर जो अस्थायी अतिक्रमण है उसे भी चिन्हित कर हटाने का कार्य किया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में ग्वालियर जिले के लिये एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। इस परियोजना के तहत केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से सहयोग लेकर उसका क्रियान्व्यन सुनिश्चित किया जा सके।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा के दौरान शहर विकास के लिये चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिये तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। साथ ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की नियमित समीक्षा कर उनमें गति लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर मार्ग का निर्माण स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जायेगा।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि ग्वालियर में नगर निगम के माध्यम से गारंटी पीरियड की सड़कों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही निगम निधि से भी सड़कों के निर्माण के अनेक कार्य स्वीकृत कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम के माध्यम से अन्य परियोजनाओं में भी समन्वय स्थापित कर जो भी आवश्यकतायें हैं उनकी पूर्ति की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर