home page

उज्जैन में राजपूत समाज की महिलाओं ने उत्साह व श्रद्धा से मनाया हल्दी-कुमकुम पर्व

 | 

उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में राजपूत समाज की महिलाओं ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हल्दी-कुमकुम पर्व का आयोजन बड़े उत्साह, श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं, जिन्हें क्षत्राणियां कहा जाता है, ने पारंपरिक वेशभूषा में सहभागिता कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात महिलाओं के लिए विभिन्न पारंपरिक खेलों और स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें चेयर रेस, सितोलिया, गुल्ली डंडा एवं कबड्डी प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इन खेलों में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया।

चेयर रेस प्रतियोगिता में ममता पंवार ने प्रथम स्थान, अंजू भदौरिया ने द्वितीय तथा दीपा राणे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुल्ली डंडा खेल में प्रथम स्थान नरेंद्र कुंवर, द्वितीय रूपा और तृतीय स्थान मीना पंवार ने हासिल किया। सितोलिया प्रतियोगिता दो टीमों के बीच आयोजित की गई, जिसमें अंजू सोलंकी की टीम विजयी रही।

कार्यक्रम का सबसे रोमांचक मुकाबला कबड्डी का रहा, जिसमें हेमंतकुंवर राठौर की पद्मावती टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं विजिया राजपूत की दुर्गावती टीम उपविजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन की अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उषा पंवार एवं राष्ट्रीय महामंत्री राधा चौहान रहीं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु की वरिष्ठ क्षत्राणियों का विशेष सम्मान किया गया और सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

अपने संबोधन में उषा पंवार ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए, जिससे हमारी परंपराएं और संस्कृति जीवित रहती हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार आपसी मेलजोल से ही विकसित होते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे आयोजन गृहणियों को घर से बाहर निकलकर आनंद के कुछ पल बिताने का अवसर देते हैं, जिससे मानसिक सुकून मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अगले वर्ष पुनः इस आयोजन को और भव्य रूप से करने का संकल्प लिया। आयोजन का आभार राष्ट्रीय महामंत्री राधा चौहान ने व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल