home page

विदिशाः कलेक्टर ने किया औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

 | 
विदिशाः कलेक्टर ने किया औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण


विदिशा, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को जंबार बागरी स्थित औद्योगिक क्षेत्र सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेसर्स नेशनल केमिकल (पेस्टीसाइड यूनिट), मेसर्स मां बीजाशन प्राइवेट लिमिटेड (दाल एवं बेसन संयंत्र), मेसर्स जेनिथ ट्रेडिंग कंपनी, जतरापुरा, विदिशा (कृषि उपकरण इकाई), मेसर्स एग्रो वंडर पवार प्राइवेट लिमिटेड, धतुरिया (बायोमास पिलेट इकाई) तथा मेसर्स श्री शॉ बायोग्रीन, मणिपुर, विदिशा (बायोमास ब्रिकेट इकाई) का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक इकाई संचालक से विभागीय सुविधाओं की उपलब्धता, आवश्यकताओं एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इकाइयों के उत्पादों, उपयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री, उत्पादन क्षमता तथा मार्केटिंग प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर गुप्ता ने ऊर्जा लागत में कमी एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी इकाइयों को सोलर यूनिट स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही औद्योगिक इकाइयों को भविष्य में विस्तार एवं नवाचार के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा, जिससे नई रोजगार संभावनाएँ भी सृजित होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर