home page

जबलपुर : शव दफनाने को लेकर आमने सामने आए दो समुदाय, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

 | 
जबलपुर : शव दफनाने को लेकर आमने सामने आए दो समुदाय, प्रशासन ने संभाला मोर्चा


जबलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर चरगंवा थानांतर्गत बढ़ैयाखेड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और शव दफनाने का विरोध करना शुरू कर दिया। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां पर सालों से कब्रिस्तान है और हमेशा से शवों को यहीं पर दफनाया जाता है। वहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस जमीन पर शव को दफन किया जा रहा है वह चारागाह की है।

जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझाया। विवादित जगह पर एसडीएम की उपस्थिति में जमीन का नाप किया गया। इधर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर-गोटेगांव रोड पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।

बताया जाता है कि ग्राम बड़ैयाखेड़ा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। बुधवार को एक विशेष समुदाय के लोग शव लेकर पहुंचे और जब शव को दफनाने लगे तो जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बताया कि यह जमीन हमारी है, जो कभी चारागाह रही, जबकि विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि कई सालों से यहां पर पूर्वज अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाईश दी है एवं क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक