home page

बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज पैरालंपिक खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

 | 

भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़े के तहत आज मंगलवार को शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। हाल ही में संपन्न हुए पैरा ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों पूजा ओझा, कपिल परमार, प्राची यादव एवं रूबीना फ्रांसिस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका सम्मान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मना रही है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे