home page

(अपडेट) सिवनीः ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनर व स्टूडेंट घायल

 | 
(अपडेट) सिवनीः ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनर व स्टूडेंट घायल


सिवनी, 08 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड स्थित ग्राम सुकतरा रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर (VT-RFO) से उड़ान भरने वाला एक ट्रेनिंग विमान सोमवार शाम करीब 5.45–6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गोपालगंज के पास आमगांव में 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराया, जिसके कारण वह पास के खेतों में गिर गया। दुर्घटना में ट्रेनर अजीत एंथोनी तथा स्टूडेंट पायलट अशोक छाबा घायल हुए हैं। दोनों का उपचार सिवनी के बिसेन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस व बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य प्रारंभ किया। हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे बहाल करने का कार्य जारी है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएँ

जानकारी के अनुसार, इसी फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर में मई और जून में भी दो हादसे हो चुके हैं। इन लगातार घटनाओं के बाद डीजीसीए ने 45 दिनों का प्रतिबंध (बैन) लगाया था। प्रतिबंध हटने के बाद दोबारा ट्रेनिंग उड़ानें शुरू की गई थीं। एक ही वर्ष में तीन बार हुई दुर्घटनाओं ने ट्रेनिंग सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया