उज्जैन : दीपावली तोहफा-पुलिस ने लौटाए 51 लाख 80 हजार रुपए के 284 मोबाइल
उज्जैन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। एसपी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में 284 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। इनकी बाजार कीमत 51 लाख 80 हजार रुपए है। ये वे मोबाइल फोन थे जो संबंधितों से गुम हो गए थे और जिन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी के अनुसार पुलिस की आईटी सेल और सायबर सेल ने अथक प्रयास किए और ये मोबाइल संबंधित अपराधियों की धरपकड़ कर बरामद किए। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने पर यदि व्यक्ति पुलिस थाने पहुंचकर लिखित सूचना देता है तो पुलिस विभाग उसे तलाशने के काम में जुट जाता है। अपील की कि शहरवासी मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले सिम कार्ड डिएक्टिवेट करवा लें। भारत सरकार के ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल