उज्जैनः विधानसभा समिति ने किया औद्योगिक गतिविधियों और विकास योजनाओं का दौरा
उज्जैन, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मध्यप्रदेश विधानसभा की पत्र परीक्षण समिति ने 9 और 10 दिसंबर को उज्जैन जिले का दौरा कर चल रही औद्योगिक गतिविधियों और विकास योजनाओं की वास्तविक प्रगति का अध्ययन किया। समिति को बताया गया कि उज्जैन संभाग उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। विक्रम उद्योगपुरी, मेडिकल डिवाइस पार्क, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मक्सी फेज-2 जैसे प्रोजेक्टों के विस्तार से निवेश और रोजगार, दोनों में तेजी आई है।
एमपीआईडीसी,उज्जैन के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि समिति को संभाग के औद्योगिक विकास का प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया कि छोटे कस्बों और ग्रामीण अंचलों में उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय औद्योगिक क्षेत्रों की उपलब्धता, संसाधनों और रोजगार की नई संभावनाओं के बारे में बताया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है।
उज्जैन संभाग में उद्योगों का तेजी से विस्तार
अपने प्रेजेंटेशन में राठौड़ ने बताया कि पिछले दो वर्ष में उज्जैन जिले में विक्रम उद्योगपुरी (मेडिकल डिवाइस पार्क), ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र, मक्सी फेज-2 और आईटी पार्क जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों का तेजी से विस्तार हुआ है। संभाग अन्तर्गत रतलाम में औद्योगिक पार्क रतलाम, जावरा, करमदी फूड क्लस्टर और मेगा औद्योगिक पार्क हैं। शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच और देवास जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़े हैं। विक्रम उद्योगपुरी 325 करोड़ रु. लागत से 312.89 हेक्टेयर में तैयार हो रहा है। इससें 6481 करोड़ रु.के निवेश तथा 18,438 लोगों के लिए रोजगार आएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क,उज्जैन 222.77 करोड़ रु. लागत से 145.71 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। यहां 2899 करोड़ रु. के संभावित निवेश के साथ 11,356 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। विक्रम उद्योगपुरी फेज 2 का विस्तार करीब 489 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर होगा।
उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण
समिति ने उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइस पार्क का स्थल निरीक्षण किया। बेस्ट लाइफ टेक्सटाइल और सुधाकर पाइप फैक्ट्री का दौरा किया। यहां उत्पादन प्रक्रिया, मशीनरी की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं और औद्योगिक सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। सदस्यों ने फैक्टरी स्टॉफ से चर्चा करते हुए यह समझने की कोशिश की कि औद्योगिक विकास से स्थानीय लोगों को किस प्रकार लाभ मिल रहा है और रोजगार के अवसर किस तरह बढ़ रहे हैं।
इनका कहना है...
निरीक्षण पश्चात समिति के सभापति ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि उज्जैन संभाग में औद्योगिक विकास के प्रयास स्पष्ट रूप से सफल हो रहे हैं। उन्होंने दूरस्थ और छोटे इलाकों में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने पर जोर दिया। सदस्य नीरज सिंह ठाकुर और महेन्द्र नागेश ने कहा कि निवेश और रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों तक पहुंचने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

