home page

उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह बने राहवीर

 | 
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह बने राहवीर


उज्जैन, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला कलेक्टर रौशन कुमार सिंह मंगलवार दोपहर सिंहस्थ कार्यों निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने सडक़ दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मदद की और शासन की योजना अनुसार राहवीर बन गए। उन्होंने मुरलीपुरा रोड पर सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत चरक अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने नागरिकों को भी राहवीर बनने के लिए प्रेरित किया।

चर्चा में श्री सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में शासन द्वारा पीडि़त व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से राहवीर योजना लागू की गई है, ताकि सडक़ दुर्घटना में गंभीर घायल को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सके। सडक़ दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीर को 25 हजार रु. की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। सडक़ दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यह योजना लागू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल