home page

अनूपपुर: दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे दो भालू , वृद्धा को घायल

 | 
अनूपपुर: दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे दो भालू , वृद्धा को घायल


अनूपपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत डोला बीट के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 में बुधवार-गुरूवार की रात्रि भालू ने घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसकर 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव को गंभीर रूप से घायल कर हाथ तथा पैरों में चोट पहुंचाई, जिसे परिजनों मनेन्दगढ़ स्थित शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है वृद्धा खतरे से बाहर होना बताया गया है।

जानकारी अनुसार संबंध में पीड़ित वृद्धा के परिजन ने बताया कि दो भालू एक माह से नगर परिषद डोला के आबादी वाले क्षेत्रों में रात होने पर अचानक आकर लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहें है। इस संबंध में वन विभाग को अनेक बार सूचित किया गया है लेकिन कुछ नहीं हो सका। बुधवार-गुरुवार की रात ग्राम डोला निवासी 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव घर में सो रही थी तभी रात एक बजे के लगभग दो भालू घर के दो दरवाजे को तोड़ कर वहां रखें तेल तथा आटा को खा रहे थे तभी अचानक वृद्धा पर नजर पढ़ने पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसे पकडते हुए भालू आंगन तक घसीट कर ले आया हो-हल्ला होने पर बगल के कमरें में नाती नीरज यादव ने उठकर हो-हल्ला कर परिवार के अन्य सदस्यों एवं पड़ोसियों को बताया, सब लोगो द्वारा हल्ला करने पर दोनों भालू को बड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकल कर जंगल की ओर चले गए। घायल वृद्धा को परिजनों छत्तीसगढ़ के मनेन्दगढ़ में स्थित शासकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक ने खतरे से बाहर बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला