home page

मंदसौरः एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया प्रशिक्षण

 | 
मंदसौरः एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया प्रशिक्षण


मंदसौर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी, मंदसौर द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कैडेट्स के सर्वांगिक विकास को ध्यान में रखते हुए विविध शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। शिविर के दौरान बुधवार को राज्य निर्देशक एनसीआईबी मध्यप्रदेश, राज्य निदेशक राजेश सुराणा द्वारा कैडेट्स के लिए एक विशेष गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, डिजिटल जागरूकता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उनके प्रेरणादायी विचारों से कैडेट्स को एक सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिली। इसी क्रम में एसडीआरएफ की ओर से सूबेदार रब्बी काजी, संदीप भंवर ओर रऊएफऋ की टीम द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, अग्नि दुर्घटना, भूकंप, बाढ़ तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार एवं त्वरित प्रतिक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु शिविर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कैम्प कमांडेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक संवेदनशीलता और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया