home page

अनूपपुर: बिजुरी पुलिस की तत्परता से तीन दिन में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 | 
अनूपपुर: बिजुरी पुलिस की तत्परता से तीन दिन में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बिजुरी पुलिस ने सक्रियता और सतर्कता का परिचय देते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले का मात्र तीन दिनों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने करीब 7 लाख रुपये मूल्य की चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी को फरियादी रामखेलावन सिंह, निवासी मैरटोला कटकोना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि 12 और 13 जनवरी की दरम्यानी रात उनके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली का कोई सुराग नहीं लग सका।

शिकायत के आधार पर बिजुरी पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच तेज की और मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्यों एवं स्थानीय जानकारियों के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली टेंघा चौकी केशवाही, थाना बुढार जिला शहडोल क्षेत्र में राकेश सिंह कंवर के घर पर खड़ी है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राकेश सिंह कंवर से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में राकेश ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पवन सिंह पाव से खरीदने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय पवन सिंह पाव, पिता स्वर्गीय ललन सिंह पाव, निवासी वार्ड क्रमांक 12 मैरटोला कटकोना एवं 42 वर्षीय राकेश सिंह कंवर उर्फ लाला, पिता स्वर्गीय रामविशाल सिंह कंवर, निवासी अस्पताल के सामने टेंघा चौकी केशवाही, थाना बुढार जिला शहडोल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर जब्त कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला