home page

मुरैना: प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े

 | 
मुरैना: प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े


- वन टीम की घेराबंदी देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोडक़र मौके से भागा

-जीव संरक्षण अधिनियम के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली पर होगी कार्रवाई

मुरैना, 05 दिसंबर (हि.स.)। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बीती रात वन विभाग के मुरैना के देवरी गेमरंज की टीम ने पकड़ा है। बताया गया है कि इस रेत का परिवहन प्रतिबंधित क्षेत्र से किया जा रहा था। जब्त ट्रैक्टर ट्राली को जौरा थाना क्षेत्र में रखवाया गया है। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को राजसात करने की कार्रवाई वन टीम ने प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि इस रेत का परिवहन चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से किया जा ररहा था। इसलिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार- शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा फाटक के पास रुनीपुर रोड पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेज र तार में दौड़ा जा रहा था। ट्रॉॅली में रेत होने की शंका पर जब वन विभाग की टीम ने इस ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इसके बाद जब टीम ने घेराबंदी की तो चालक ट्रैक्टर छोडक़र मौके से भाग गया। वन टीम ने अवैध रेत से भरे इस ट्रैक्टर को जौरा थाना पीरिसर में रखवा दिया है। जब्त किए गए वाहन की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई है। वन टीम ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजरन चैसिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर पर वन्य जीव संरत्रक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ट्राली में चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन के बाद परिवहन किया जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन रेत उत्खनन व परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे नहीं है कि पुलिस या वन टीम कोई कार्रवाई न करती है, वन टीम व पुलिस विभाग लगातार ऐसे वाहनों पर कार्रवाई भी करता है, बावजूद जिले में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ लोग तो इस अवैध रेत के कारोबार को राजनेताओं का संरक्षण तक कहने से नहीं चूकते हैं।

राजसात करेंगे वाहन

शुक्रवार को मुरैना राष्ट्रीय चंबल घडि़याल अभ्यारण्य देवरी अधीक्षक श्याम सिंह चौहान का कहना है कि रात्रि गश्त के दौरान रात ढाई बजे के करीब रुनीपुरा रोड जौरा के पास एक ट्रैक्टर चंबल के अवैध रेत से भरकर जा रही थी, जिसे गश्ती दल ने पकड़ा है। मौके से वाहन चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर मालिक का पता लगाकर वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन को भी राजसात करने की कारईवाई होगी।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र गौतम

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा