home page

खरगाेन: दाे सड़क हादसाें में तीन की माैत, बस ने बाइक सवार युवकाें काे मारी टक्कर, कसरावद में बुजुर्ग को रौंदा

 | 

खरगोन , 21 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में शनिवार सुबह दाे अलग अलग सड़क हादसाें में तीन लाेगाें की माैत हाे गई। यहां यात्री बस ने बाइक सवार दाे युवकाें काे टक्कर मार दी। हादसे में दाेनाें युवकाें की माैत हाे गई। इसके अलावा एक अन्य मामले में भारी वाहन ने बुजुर्ग काे राैंद दिया, जिससे उनकी माैत हाे गई। पुलिस ने दाेनाें ही मामलाें में मामला दर्ज कर तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए गए हैं और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी अनुसार पहला मामलाा खरगोन इंदौर रोड का है। यहां शनिवार सुबह 8:30 बजे खरगोन के इंदिरा नगर निवासी रवि वर्मा (22) और सौरभ डाबर (23) मजदूरी के लिए बाइक से जा रहे जा रहे थे। इस दाैरान जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मेनगांव थाना क्षेत्र में टोल टैक्स व निमगुल के बीच में मां शक्ति ट्रेवल्स की निजी यात्री बस से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक उछल कर सड़क पर गिर गए। हादसे में दाेनाें की माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची मेनगांव पुलिस ने दोनों युवकों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर मेनगांव थाने पहुंचाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

कसरावद में बुजुर्ग को रौंदा

इसके अलावा एक अन्य मामले में कसरावद में शनिवार को सुबह 6.30 बजे बुजुर्ग को भारी वाहन ने रौंद दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। बुजुर्ग का नाम सोमा हम्माल(56) निवासी कसरावद है। लोगों के मुताबिक सुबह के समय ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने वाहनों की गति नियंत्रण व पुलिस ड्यूटी की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे