home page

हरदा : युवक अपहरण के मामले में तीन आरोपि‍त गिरफ्तार

 | 
हरदा : युवक अपहरण के मामले में तीन आरोपि‍त गिरफ्तार


हरदा 6 जुलाई (हि.स.)। शहर में 29 जून को एक युवक के अपहरण और जानलेवा हमले की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। मामले में पुलिस को अब जाकर आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली है। इस दोहरे हत्याकांड के आरोपि‍त युनूस उर्फ कुटू और शाहरुख और नागेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभी तीन आरोपि‍त फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि अपहृत मोहित गौर 26 वर्षीय जो एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता है। रविवार सुबह 11 बजे गुर्जर बोर्डिंग के पास से दुकान लौट रहा था। तनी युनूस अपने पांच साथियों के साथ कार में आया और मोहित को जबरन बैठा कर उठा ले गया। आरोपितों ने उस पर एक लाख रुपये के देने का दबाव बनाया था, जो कि युनूस को मोहित के दोस्त शुभम से लेना था।

मोहित के मना करने पर उसे एक सुनसान इलाके में ले जाकर पीटा गया। पहले रहटगांव तहसील के जंगल में ले गए, जहां उसके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से चार घंटों तक पीटा गया। फिर बारह बंगला स्थित खाली रेलवे क्वार्टर में अधमरा कर फेंक आये। वहीं आरोपीगण उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले । जाते समय उसका मोबाइल वहीं फैंक गए। होश आने पर मोहित ने परिजनों को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले के अनुसार पुलिस ने युनूस, शाहरुख और नागेश को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल जिला चिकित्सालय में कराया है। वहां से पैदल गिरफ्तार कर थाने तक लाये। जहां राहगीरों और आम जनता के सामने आरोपि‍त हाथ जोड़े और नारे लगाते नजर आये कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। इस कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में चर्चा बनी रही।

पीड़ित की रिपोर्ट पर अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपितों विवेक, फैजान और हैमर की तलाश जारी है। पुलिस ने इस गंभीर घटना को रुपये के विवाद से जुड़ा बताया है और फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी है।

---------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani