छिंदवाड़ा: ड्राइवर को बेहोश कर आटिंगा कार चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

 | 
छिंदवाड़ा: ड्राइवर को बेहोश कर आटिंगा कार चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार


छिंदवाड़ा, 24 सितंबर (हि.स.)। छिंदवाड़ा पुलिस ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले दो आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता कन्हैया नागले पुत्र भुजबल नागले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद वार्ड, स्टेट बैंक के पीछे मुलताई थाना मुलताई ने शिकायत की थी कि 10 सितंबर को सुबह 09:30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके उससे कहा कि तुम्हें एक व्‍यक्ति को कार से छिन्दवाड़ा लेकर जाना है। मेने अर्टिका कार से अज्ञात व्यक्ति को छिन्दवाड़ा लेकर आया। अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में मेरे लिए जूस लेकर आया। मेरे द्वारा जूस पिया गया जिसके कुछ समय बाद मुझे चक्कर आने लगे। तथा मैं बेहोश हो गया। जब मुझे शाम लगभग 07 बजे होश आया तो तो अज्ञात व्यक्ति अर्टिका कार लेकर कहीं चला गया था। उसे बहुत ढूंढने के पश्चात् नहीं मिलने पर मालिक को फोन कर सारा घटना क्रम बताया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये । पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान सभी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसमें संदेहियों के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित किये गये एवं मुखबिर को सक्रिय किये गये। 22 सितंबर की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कार चोरी करने वाले व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टैंड छिन्दवाड़ा के पास घूम रहा है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को बस स्‍टैंड छिन्दवाड़ा से पकड़कर थाना कोतवाली लेकर आए एवं प्रकरण के प्रार्थी को बुलवाकर पहचान कराई गई। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति को घटना के समय एवं गाड़ी चोरी करने वाले के रूप में पहचान लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर बताया तथा प्रार्थी की कार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने इस घटना के अलावा 03 अन्य घटनाएं अपने साथी सिराज अहमद के साथ करना भी स्वीकार किया। आरोपितों को जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पुत्र हबीब सैफी, सिराज अहमद खान पुत्र शेख इस्लाम, धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पुत्र राधेश्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा