अनूपपुर: सड़क के बीचों-बीच लगा है ट्रांसफार्मर, 10 लाख की लागत से बनी सीसी रोड एक महीने में ही जर्जर
अनूपपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के बसनिहा सांधा में संयुक्त आदिवासी बालक छात्रावास के पास 10 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क निर्माण के कुछ ही समय बाद जर्जर हो गई है। इस सड़क पर एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी बीच में लगा हुआ है, जिससे आवाजाही बाधित होता है। इसके अलावा, छात्रावास की बाउंड्री वॉल में लगा अवैध गेट भी नहीं हटाया गया है, जबकि इसे हटाने के आदेश दिए गए थे। यह सड़क छात्रावास, शासकीय आयुर्वेद औषधालय पुष्पराजगढ़ और प्राथमिक स्कूल सांधा टोला को जोड़ती है।
पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत बसनिहा में ग्राम पंचायत ने 15वें वित्त मद से 10 लाख रूपये की लागत से सड़क बनाई तो मनमानी की सारी हदें पार कर दी। सड़क का निर्माण बिजली ट्रांसफार्मर के बीचोबीच कर दिया। खास बात यह है कि पंचायत की खुलेआम मनमानी पर गांव के बुजुर्गों ने चुप्पी साध ली तो युवा और छात्र आगे आए। बुधवार को पुष्पराजगढ़ एसडीएम वसीम अहमद भट्ट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया। कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर बैठकर धरने की बात कही। जनपद मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से महज 2 किलोमीटर दूर हुए निर्माण में छात्रों ने भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। कहा कि आदिवासी बालक छात्रावास बसनिहा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय पुष्पराजगढ़ और प्राथमिक विद्यालय सांधाटोला तक पहुंच मार्ग का निर्माण पंचायत ने 20 दिन पहले करवाया तो घटिया निर्माण का भी उदाहरण बन गया। निर्माण के 15 दिन में सड़क से सीमेंट उखड़ने के बाद लीपापोती की गई।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ गणेश पाण्डेय ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर देखा है कि निर्माण कार्य घटिया हुआ है। सचिव को भुगतान न करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

