home page

उज्जैनः नकली नोटों की होगी फॉरेंसिक जांच, दोनों फरार आरोपियों की तलाश जारी

 | 
उज्जैनः नकली नोटों की होगी फॉरेंसिक जांच, दोनों फरार आरोपियों की तलाश जारी


उज्जैन, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस द्वारा 17 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोटों को जांच के लिए भोपाल स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी। गिरोह के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

दरअसल, शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और चिमनगंज थाना पुलिस की टीम ने पाण्ड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से हिमांशु और दीपेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से 17 लाख 50 हजार रु.कीमत के नकली नोट बरामद किए गए थे। दोनों बदमाश इंदौर स्थित अरविंदो अस्पताल के समीप एक फ्लेट में नोट छापने का काम राजेश बरबटे के साथ मिलकर करते थे। पुलिस ने उक्त फ्लेट में दबिश देकर नोट छापने की मशीन, नोट छापने के कागज और अन्य उपकरण जब्त किए थे। गिरोह का मास्टर माइंड राजेश बरबटे के साथ हीरा मिल की चाल,उज्जैन निवासी सोनू का नाम भी सामने आया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने दोनों की गिरफ़्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।

पुलिस के लिए चुनौती:पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक कितने रुपए बाजार में चला दिए। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने असली एक लाख रुपए के बदले 10 लाख रुपए कीमत के नकली नोट कुछ लोगों को दिए थे। सूत्रों ने इस गिरोह में आरो

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल