भोपाल: पुराने शहर के चौक बाजार, लखेरापुरा, लोहा बाजार, इब्राहिमपुरा, सोमवारा को किया गया अतिक्रमण मुक्त
भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, काल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत पुराने शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्रों सोमवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा, नदीम रोड, लोहा बाजार, गुलियादाई स्ट्रीट, मालीपुरा, इब्राहिमपुरा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा गया सामान, अतिक्रमण कर लगाई गई दुकाने, शेड, पटले, ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, बोर्ड, बेंच, कुर्सी, स्टूल, टेबिल आदि को हटाया साथ ही रास्तों पर रखी गई डमी, टंगन, प्लास्टिक, पन्नी आदि सहित 09 ट्रक सामान जप्त किया। लगभग 06 घण्टे चली कार्यवाही के बाद बाजार क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त होकर खुले-खुले लगने लगे और यहां आवागमन भी सुगम हो गया है।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को प्रातः 11 बजे सोमवारा, भवानी चौक, लखेरापुरा, मन्नूलाल धर्मशाला, लखेरापुरा चूड़ी मार्केट, गली द्वारकाधीश, लालसिंह पार्क चौराहा, नदीम रोड, नालंदा होटल रोड, जमील होटल रोड, इब्राहिमपुरा, जामा मस्जिद, पीपल चैक, सराफा चौक, सुभाष चौक, मालीपुरा आदि के सम्पूर्ण क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों, गलियों, कारीडोर आदि में किए गए बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। सांय 5 बजे तक चली कार्यवाही में निगम अमले ने बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा गया सामान, अतिक्रमण कर लगाई गई दुकाने, शेड, पटले, रास्तों पर रखी गई डमी, टंगन, प्लास्टिक, पन्नी व अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, बोर्ड, बेंच, कुर्सी, स्टूल, टेबिल आदि सहित 09 ट्रक सामान जप्त किया। निगम की अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
अतिक्रमणों के विरूद्ध उक्त कार्यवाही के दौरान निगम के अपर आयुक्त वरूण अवस्थी, एस.डी.एम दीपक पांडे, निगम के उपायुक्त हीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, तहसीलदार करूणा दंडोतिया, ए.सी.पी. कोतवाली चन्द्रशेखर पाण्डे, ए.सी.पी. ट्राफिक जोन क्र. 03 विजय कुमार दुबे, कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह, अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी श्री शैलेन्द्र भदौरिया, सुश्री सृष्टि भदौरिया सहित नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

