home page

अनूपपुर: अयोध्या से छत्तीसगढ़ वापस लाैट रहीं जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल

 | 
अनूपपुर: अयोध्या से छत्तीसगढ़ वापस लाैट रहीं जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल


अनूपपुर: अयोध्या से छत्तीसगढ़ वापस लाैट रहीं जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल


अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर को ग्राम पोंड़ी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजेंद्रग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हादसे का शिकार हुई जीप क्रमांक सीजी 12 एई 6303 उत्तर प्रदेश के अयोध्या से वापस छत्तीसगढ़ के महासमुंद की जा रही थी। दोपहर 1 बजे के बीच जैसे ही गाड़ी ग्राम पोड़ी के पास पहुंची, वह अचानक सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही अमरकंटक थाना प्रभारी एलबी तिवारी ने 100 डायल वाहन को मौके पर भेजा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस के अनुसार, वाहन का चालक ही गाड़ी का मालिक भी है और वह काफी लंबे समय से लगातार वाहन चला रहा था। थकान की वजह से गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जन हानि नहीं हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जांच कर रही है। अमरकंटक थाना प्रभारी एलबी तिवारी ने बताया कि 4 लोगो को हल्की चोट आई जिन्हेंस प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला