अनूपपुर: जिले में एसआईआर गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य शत प्रतिशत हुआ पूर्ण
एसआईआर कार्य में योगदान देने वाली टीम को कलेक्टर ने दी बधाई
अनूपपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्य हेतु जारी कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के गणना पत्रक का डिजिटाईजेशन कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 39 हजार 7 सौ 93 है। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 1 लाख 53 हजार 3 सौ 11, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 1 लाख 81 हजार 5 सौ 71 तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 2 लाख 4 हजार 9 सौ 11 मतदाता हैं। वही 8 हजार मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई हैं जिसे निर्वाचन आयोग 16 दिसंबर के बाद नोटिस भेज कर निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने शनिवार को बताया कि एसआईआर कार्य की पूर्णता के संबंध में अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएलओ सुपरवाईजर व बीएलओ को दिये गये निर्देश, सतत समीक्षा एवं सघन मॉनिटरिंग से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाईजेशन का कार्य 5 दिसम्बर को देर शाम तक 100 प्रतिशत पूर्ण करने में सफलता अर्जित की है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)- 2026 के गणना पत्रकों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्णता की सफलता प्राप्त होने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ तथा समस्त जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की पूर्णता के लिए दिए गए योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

