मंदसौर : कलेक्टर ने यूपीएससी में चयनित ऋषभ एवं युगांश से की भेंट
| Apr 23, 2025, 19:00 IST
मंदसौर, 23 अप्रैल (हि.स.)। गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की। यूपीएससी की तैयारी उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही रहकर पूरी की। वही मंदसौर, जनता कॉलोनी के रहने वाले श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। दोनों सफल अभ्यार्थियों से बुधवार को मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने भेंट कर शुभकामनाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

