home page

अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय एवं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 | 
अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय एवं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय एवं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय एवं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


अनूपपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रशासनिक एवं जनहित से जुड़े स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उपार्जन केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचकर कोदो-कुटकी उपार्जन की प्रक्रियाओं का जायजा ले, किसानों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं पेयजल, छाया, तौल प्रबंधन एवं भुगतान की स्थिति का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।

तहसीलदार न्यायालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ में तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नक्शा, सीमांकन, नामांकन, बंटवारा सहित अन्य प्रकरणों की फाइलों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने दायर पंजी का निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। साथ ही, आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज मामलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए तहसीलदार, कार्यालय सहायक एवं रीडर को स्पष्ट एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम शिवनी संगम स्थित पवित्र ‘कल्प वृक्ष’ स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ग्राम पंचायत कोईलारी के ग्राम शिवनी संगम स्थित पवित्र ‘कल्प वृक्ष’ स्थल पहुंचे। जहां कल्प वृक्ष के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इस धरोहर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण हेतु ठोस कदम उठाए जाने का निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्ष के महत्व से संबंधित विवरण शिला-पट्ट पर अंकित कराया जाए, स्थल पर बाउंड्री निर्माण किया जाए तथा पेवर ब्लॉक लगाकर दर्शनार्थियों के लिए बैठने की उपयुक्त व्यवस्था विकसित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय, तहसीलदार पुष्पराजगढ़, अनुविभागीय अधिकारी कृषि विकास मेश्राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी साथ रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला