home page

अनूपपुर: स्कूटी बचाने के चक्कर में कार खंभे से टकराई, 6 घायल

 | 
अनूपपुर: स्कूटी बचाने के चक्कर में कार खंभे से टकराई, 6 घायल


अनूपपुर: स्कूटी बचाने के चक्कर में कार खंभे से टकराई, 6 घायल


अनूपपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले कोतमा थाना क्षेत्र में सोमवार को मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही एक कार स्कूटी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जिसमें कार सवार छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही एक कार स्कूटी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। बताया जा रहा हैं कि सभी यात्री दिल्ली से ट्रेन द्वारा अनूपपुर पहुंचे इसके बाद वे कार द्वारा मनेंद्रगढ़ जा रहे थे। कोतमा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चालक ने एक स्कूटी को बचाने की कोशिश की और कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, सभी छह यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तत्काल कोतमा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला