home page

अनूपपुर: महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर छात्रों ने लगाया अभद्रता का आरोप

 | 
अनूपपुर: महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर छात्रों ने लगाया अभद्रता का आरोप


कहा-ज्ञापन देने के दौरान डराया-धमकाया, थाना प्रभारी को सौंपा शिकायती पत्र

अनूपपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल से शिकायत करते हुए शिकायती पत्र सौंपा।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में उन्हें शून्य अंक दिए गए थे। इसी समस्या को लेकर शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने 4 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य बी.डी. शर्मो को एक ज्ञापन सौंपा था। छात्रों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें धमकाया, डराने की कोशिश की और यहां तक कि उन्हें पकड़कर मारने का भी प्रयास किया। जिससे नराज छात्र-छात्राओं ने राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए शिकायती पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला