home page

राजगढ़ः कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य जगहों से चार बाइकें चोरी, केस दर्ज

 | 
राजगढ़ः कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य जगहों से चार बाइकें चोरी, केस दर्ज


राजगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी हो गई, जिनकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग प्रकरणों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार राजस्व निरीक्षक राजगढ़ जगन्नाथ पुत्र नाथूलाल सोलंकी ने बताया कि बीते रोज अज्ञात बदमाश कलेक्टर कार्यालय स्थित एटीएम के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 04 एमएक्स 4267 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है। वहीं करेड़ी निवासी 28 वर्षीय राधेश्याम पुत्र कृष्णबल्लभ पुष्पद ने बताया कि दिलवाड़ा गांव से अज्ञात बदमाश बाइक क्रमांक एमपी 39 जेडई 1768 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। करनवास थाना पुलिस के अनुसार ग्राम करोंदी निवासी 31 वर्षीय दीपक पुत्र हरीप्रसाद वर्मा ने शिकायत की, अज्ञात बदमाश राधा स्वामी सत्संग स्थित केंटीन के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़जे 6751 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है। पचोर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम महुआ थाना बोड़ा निवासी 25 वर्षीय अनोखीलाल पुत्र रोड़सिंह भिलाला ने बताया कि बीती शाम मेला ग्राउंड पचोर से अज्ञात बदमाश बाइक क्रमांक एमपी 09 एमएम 7657 चोरी कर ले गया। पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में अज्ञात के खिलाफ 303(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक