उज्जैन में एसटीएफ ने 41 लाख की स्मैक के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा
उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक की खरीद-फरोख्त में लिप्त एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने लाखों रुपये की स्मैक, नकदी, मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार भी जब्त की है।
एसटीएफ डीएसपी योगेन्द्र यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक पिता चंद्रमोहन सोनकर (32 वर्ष) निवासी जबलपुर, जयदीप सिंह पिता दिलीप सिंह परिहार (47 वर्ष) निवासी रतलाम और अजय पिता बाबूलाल प्रजापती (21 वर्ष) निवासी जबलपुर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 410 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 41 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नकद, दो आईफोन, दो वीवो कंपनी के एंड्रॉयड मोबाइल, एक की-पैड मोबाइल फोन तथा एक लग्जरी कार क्रमांक एमपी 13 जेडटी 2343 जब्त की गई है। जब्त कार की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
डीएसपी योगेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने आगर रोड स्थित घट्टिया क्षेत्र में लवखेड़ी हनुमान मंदिर के समीप नायरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल एसटीएफ आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्मैक की खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन स्थानों पर सप्लाई करने की योजना थी। साथ ही इस अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

