मंदसौर: तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत
मंदसौर, 7 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनाें को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार राजस्थान के झालावाड़ निवासी पवन पुत्र राजू माली भानपुरा किसी काम से आया था। इस दौरान लेडी चौराहा पर रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे सरोज बस सर्विस की निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 14 बी 7855 ने बाइक क्रमांक आरजे 20 एससी 0150 को टक्कर मार दी। टक्कर इनती भीषण थी कि पवन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भानपुरा के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद