home page

हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

 | 
हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया


जबलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में थाना हनुमानताल अंतर्गत शनिवार एक व्यक्ति जो कि हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, उसे पुलिस ने जन सहयोग से बचा लिया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि भरत सोंधिया नाम का व्यक्ति आज हनुमानताल पहुंचा और सीधे उसमें कूदने का प्रयास करने लगा जिसको समय रहते तत्परता से प्रधान आरक्षक सुरेश उईके व एफ़आरवी पायलट आकाश माँझी के द्वारा आमजन की सहायता से तालाब से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

उक्त व्यक्ति ने पूछताछ पर उसने बताया कि वह मदन महल काली मठ रोड पर रहता है। उसे थाना लाया गया जहां थाना प्रभारी हनुमानताल सुभाषचंद बघेल द्वारा उससे घटना के सम्बंध में पूछताछ की गई। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का कारण ज्ञात होने के बाद उसे समझाईश दी गयी तथा दुबारा कभी इस प्रकार न करने की हिदायत देते हुये परिजनों के सुपुर्द किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक