जबलपुर: एएसडीआर श्रेणी में दर्ज मतदाताओं के नामों की सूची का बीएलओ करेंगे वाचन
जबलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार, 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक एएसडीआर श्रेणी में दर्ज (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और रिपिटेड) मतदाताओं की सूची का वाचन किया जायेगा।
किसी मतदाता का नाम एएसडीआर श्रेणी में दर्ज हो जाने का मतलब है एसआईआर के अंतर्गत घर-घर सत्यापन के दौरान वह उस क्षेत्र में निवासरत नहीं था या वहाँ से कहीं ओर स्थायी रूप से शिफ्ट हो गया है। एएसडीआर सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम का वाचन बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर या किसी निर्धारित स्थान पर करेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम इस सूची में शामिल हो गया है, लेकिन वास्तव में वह उसी विधानसभा क्षेत्र में निवासरत है तो इस दौरान इसकी सूचना बीएलओ को दी जा सकेगी।
बीएलओ ऐसे मतदाता का नाम एएसडीआर सूची से हटाने की कार्यवाही करेंगे, ताकि उसका नाम 16 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हो सके। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता किसी कारण से अपना गणना पत्र भरकर अभी तक बीएलओ को वापस नहीं कर सका है तो वह एएसडीआर सूची में दर्ज मतदाताओं के नामों के वाचन के दौरान बीएलओ को गणना फार्म दे सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते के अनुसार एएसडीआर सूची के वाचन के लिये प्रत्येक विधानसभ क्षेत्र में शेड्यूल तय किया गया है। तय शेड्यूल के मुताबिक ही बीएलओ द्वारा निर्धारित समय और स्थान पर एएसडीआर सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम का वाचन किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एएसडीआर की श्रेणी में दर्ज मतदाताओं के नामों के वाचन के दौरान ऐसे मतदाता जिसे गणना प्रपत्र नहीं मिला है अथवा कोई भी ऐसा व्यक्ति या युवा जो मतदाता होने की पात्रता रखता है और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहता है, वह अपने बूथ के बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त कर और उसे भरकर उसी बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आवेदन दे सकता है।
जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रघुवीर सिंह मरावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में एएसडीआर सूची में दर्ज मतदाताओं के नामों का वाचन 8 और 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से प्रत्येक वार्ड में निर्धारित स्थान पर किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

