home page

विश्व आध्यत्मिक संस्थान स्वच्छता औऱ पर्यावरण के क्षेत्र में करेगा काम, हर साल दिया जाएगा पुरुस्कार

 | 
विश्व आध्यत्मिक संस्थान स्वच्छता औऱ पर्यावरण के क्षेत्र में करेगा काम, हर साल दिया जाएगा पुरुस्कार


शिवपुरी, 2 अगस्त (हि.स.)। विश्व आध्यत्मिक संस्थान शिवपुरी शहर को स्वच्छ औऱ समृद्ध बनाने के सरकारी प्रयासों में सहयोगी बनकर काम करेगा।संस्थान के प्रमुख डॉ रघुवीर सिंह गौर ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की। अपने 80वे जन्मदिन पर डॉ गौर ने कहा कि वे अपनी जन्मभूमि शिवपुरी के बेहतर भविष्य के लिए सरकार और समाज की सज्जन शक्ति के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के देश दुनिया में फैले सदस्यों के सहयोग से प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के प्रचलित प्रयासों में आर्थिक,वैचारिक औऱ कार्यात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

डॉ गौर ने एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी इंदौर की तरह साफ सुथरा बने इसके लिए जनजागरूकता आवश्यक है इस हेतु आम जनों के व्यवहार परिवर्तन पर काम करने की आवश्यकता है। उनका संस्थान इस दिशा में प्रशासन और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। डॉ गौर ने कहा कि घटते जंगल भी एक गम्भीर चुनौती है इसके लिए हर व्यक्ति को जीवन में एक पेड़ लगाने की अपनी जबाबदेही को अंगीकार करना होगा।शहर में इस दिशा में आम जनों को जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।

उन्होंने बताया कि संस्थान प्रति बर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन पर्यावरण और सामुदायिक स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति औऱ संस्थाओं को सार्वजनिक रूप से पुरुस्कृत करेगा। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए शहर के दस प्रबुद्ध जनों की एक समिति बनाई जाएगी जो प्रतिवर्ष व्यक्ति/संस्थाओं का आमराय से चुनाव करेगी।

डॉ गौर ने कहा कि दुनिया भर में उनके संस्थान से सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग जुड़े हुए है ,शिबपुरी में स्वच्छता औऱ पर्यावरण के सामुदायिक प्रयासों में विशेषज्ञ सलाहकार से लेकर आर्थिक रूप में संसाधन जुटाने के लिए भी इन सभी का सहयोग लिया जाएगा।इस अवसर पर विश्व आध्यत्मिक संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा