home page

शिवपुरी की बेटी ने किर्गिस्तान में कांस्य पदक जीता

 | 
शिवपुरी की बेटी ने किर्गिस्तान में कांस्य पदक जीता


-एशियन वूमेनस इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 कांस्य पदक जीता

- भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए किया नाम

शिवपुरी, 23 सितंबर (हि.स.)। एशियन वूमेनस इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 इस समय 22 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित हो रही है, जिसमें पोहरी के शिवपुरी जिले से कु. भावना शर्मा (जिनके पिताजी नवल किशोर शर्मा, जो वन विभाग, पोहरी में उप वनक्षेत्रपाल के पद पर कार्यरत है), ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। कु. भावना शर्मा द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर

पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जितना एक गौरव की बात है, जिससे पोहरी एवं शिवपुरी जिले में काफी हर्ष का माहौल है। पोहरी की कुमारी भावना शर्मा शिवपुरी में रहकर वनविद्यालय शिवपुरी जिम में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक संजीव ढींगरा, अध्यक्ष सचिन शिवहरे, सचिव एपीएस चौहान, सदस्य एमआर नेवास्कर, अखिलेश चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह शाह, बलकाराम परिहार, चंद्रभान सिंह, मीडिया प्रभारी दारा खान, संतोषी पाल, प्रशांत धाकड़, अभिषेक सिकरवार, मुस्कान, राहुल, हेमलता, नाजिया, जाह्नवी, शिवम एवं अन्य साथी खिलाड़ियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता